बुधवार, 28 सितंबर 2016

भारत के राष्ट्रपति


आज हम अपने देश भारत के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पद को सुशोभित करने वाली हस्तियों के बारे में जानकारी पर एक नजर डालते है ।

1.डाँ राजेन्द्र प्रसाद---कार्यकाल 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962  तक।
डाँ राजेन्द्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति  तथा सर्वाधिक समय 12 वर्ष तक भारत के राष्ट्रपति रहे। डाँ राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे। 1962 में इन्हें भारत रत्न दिया गया था

2. डाँ सर्वपल्ली राधाकृष्णन--कार्यकाल 13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक ।
डाँ राधाकृष्णन भारत के पहले उप- राष्ट्रपति थे जो बाद भारत के राष्ट्रपति बने। डाँ राधाकृष्णन को 1954 में भारत रत्न दिया गया था।

3.डाँ जाकिर हुसैन---कार्यकाल 13 मई 1967 से  3 मई 1969 तक।
डाँ जाकिर हुसैन भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति थे । इनकी मृत्यु पद पर रहते हुए हुई थी । इनकी मृत्यु के बाद तात्कालिक उपराष्ट्रपति वी. वी गिरि को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था । वी वी. गिरी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने से राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति पद खाली होने पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद हिदायतुल्लाह 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक कार्यवाहक राष्ट्रपति बने।

4.वी वी गिरि--कार्यकाल 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 तक।
वी. वी. गिरी के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी थी। इन्होंने कांग्रेस का समर्थन प्राप्त होते हुए भी निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में जीते थे। वी. वी. गिरी भारत के पहले कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे थे। इन्हें 1975 में भारत रत्न दिया गया था।

5.फखरुद्दीन अली अहमद--कार्यकाल 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977 तक।
भारत के पाँचवें राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद थे। वे दूसरे राष्ट्रपति थे जिनकी मृत्यु पद में रहते हुए हुई। इनकी मृत्यु के पश्चात् बी. डी. जत्ती को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया।

6..नीलम संजीव रेड्डी--कार्यकाल 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे नीलम संजीव रेड्डी भारत के छठे राष्ट्रपति बने। यह एक बार चुनाव हारने के बाद भारत के एकमात्र निर्विरोध राष्ट्रपति चुने गए।

7.ज्ञानी जैल सिंह--कार्यकाल 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक। भारत के पहले सिक्ख राष्ट्रपति। राष्ट्रपति बनने के पहले पंजाब के मुख्यमंत्री तथा केंद्र में मंत्री रहे थे। भारतीय डाक घर संबंधी विधेयक पर पाकेट वीटो का प्रयोग करने वाले राष्ट्रपति।

8.आर. वेंकटरमण--कार्यकाल 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 तक।
आर. वेंकटरमण ने सर्वाधिक प्रधानमंत्री को उनकी पद की शपथ दिलाई थी। वे 1984-87 में उपराष्ट्रपति भी रहे।

9..डाँ शंकर दयाल शर्मा--कार्यकाल 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक ।

10..के. आर. नारायणन---कार्यकाल 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक।
के. आर नारायण भारत के पहले दलित राष्ट्रपति थे। वे लोकसभा चुनाव मतदान करने वाले तथा राज्य की विधानसभा को सम्बोधित करने वाले पहले राष्ट्रपति थे।

11.डाँ  ए. पी. जे. अब्दुल कलाम--कार्यकाल 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक।
डाँ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति बनने वाले पहले वैज्ञानिक थे। वह सर्वाधिक मतों से जीतने वाले पहले राष्ट्रपति हैं।डाँ कलाम भारत के मिसाईल मेन के नाम से जाने जाते है भारत के 1974 एवं 1998 के परमाणु परीक्षण में डाँ कलाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। 1997 में इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

12.श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल--कार्यकाल 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक। श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति हैं । राष्ट्रपति बनने से पूर्व वह राजस्थान की राज्यपाल रही  श्रीमती प्रतिभा पाटिल सुखोई विमान उड़ाने वाली पहली महिला राष्ट्रपति हैं।

13..प्रणब मुखर्जी--कार्यकाल 25 जुलाई 2012 से  अब तक।
श्री प्रणव मुखर्जी भारत के 13 वे राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से पहले वह केंद्र सरकार में वित्त मंत्री के पद पर थे।

रविवार, 25 सितंबर 2016

विश्व की प्रमुख नदियो से जुड़े प्रश्न

आज हम कुछ ऐसे प्रश्नो पर अपनी नजर डालते है जो नदियो से सम्बंधित है ।
● जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे
बड़ी नदी कौन-सी है—
=अमेजन नदी
● यूरोप महाद्वीप की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है
= वोल्गा नदी
● वोल्गा नदी कहाँ गिरती है
= कैस्पियन सागर में
● कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है =वोल्गा नदी
● किस सभ्यता को ‘नील नदी का वरदान’ कहा जाता है
=मिस्त्र की सभ्यता को
● यूरोप की कौन-सी नदी ‘कोयला नदी’ के नाम से जानी जाती है
= राइन नदी
● कौन-सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार
काटती है
=कांगो नदी
● किस नदी का उद्गम स्थल भूमध्य रेखा के निकट से होता है
= नील नदी
● विश्व की सबसे अधिक विश्वासघाती
नदी किसे कहा जाता है
= ह्वांग हो नदी को
● कौन-सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है = लिम्पोपो
● किस नदी को ‘यूरोपीय व्यापार
की जीवन रेखा’ कहा जाता है
= राइन नदी
● बंग्लादेश में किस नदी को पद्मा के नाम से जाना जाता है
=गंगा नदी
● किस नदी को ‘तेल नदी’ कहा जाता है—
=नाइजर को
● रूस की सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-
सी है
= वोल्गा
● लाल नदी किस देश से होकर बहती है
= वियतनाम से
● मरे-डार्लिग नदी कहाँ बहती है
=ऑस्ट्रेलिया में
● किस नदी को ‘चीन का शोक’ कहा जाता
है
= ह्वांग हो नदी
● विश्व की सबसे चौड़ी  नदी कौन-सी है =अमेजन
● विश्व की सबसे लंबी नदी कौन-सी है— नील
● दक्षिणी अमेरिका की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है—
=अमेजन नदी
● पराना तथा पराग्वे नदियों को संगम के बाद किस नाम से जाना जाता है
=लाप्लाटा नदी
● कौन-सी यूरोपीय नदी ब्लैक फोरेस्ट से निकलकर काला सागर में गिरती है
= डेन्यूब नदी
● जो नदी सागर तक नहीं पहुँचती और रास्ते में ही लुप्त हो जाती है उसे क्या कहते है
= अंतःस्थलीज नदी
● अमेजन नदी का उद्गम स्थल क्या है—
=एंडीज पर्वत
● लीना नदी किस सागर में जाकर गिरती है =लाप्टेव सागर
● मैकेंजी नदी कहाँ से निकलती है
= ग्रेट स्लेव झील से
● मरे-डार्लिंग नदी किस सागर में गिरती है
=दक्षिण महासागर
● ओबे नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है— =अल्टाई पर्वत
● नाइजर नदी किस खाड़ी में जाकर मिल जाती है
= गिनी की खाड़ी 

अकबर के प्रमुख कार्य

आज हम अकबर द्वारा किये गए प्रमुख कार्यो  पर एक नजर डालते है वे किस क्रम से हुए ये भी जान लेते है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
* दास प्रथा उन्मूलन --1562
* हरमदल से मुक्ति--- 1562
* तीर्थकर समाप्त--- 1563
* जजिया समाप्त ---1564
* फतेहपुर सीकरी स्थापना--- 1571
* इबादतखाना संस्थापित ---1575
* मजहर घोषणा ---1579
* दीन-ए-इलाही की संस्थापित --1582
* इलाही संवत शुरुआत--- 1583

आज का सामान्य ज्ञान

आज हम देश की कुछ प्रमुख संस्थाओ के पद पर  आसीन व्यक्तियो पर एक नजर डालते है ।
1.भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
= यू0के0 सिन्हा
2. भारतीय स्टेट बैंक के वर्तमान अध्यक्ष कौन है
=प्रतीप चौधरी
3. भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
=उर्जित पटेल
4. भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण (IRDA) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
=जे0 हरिनारायण
5. इण्डियन ऑयल कारपोरेशन (IOC) के वर्तमान सी0एम0डी0 कौन हैं ?
= आर0एस0 बुटोला
6. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ONGC) के वर्तमान सी0एम0डी0 कौन हैं
= सुधीर वासुदेव
7. कोल इण्डिया लि0 (CIL) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
= एस0 नरसिंह राव
8 इस्पात प्राधिकरण लि0 (SAIL) के वर्तमान
सी0एम0डी0 कौन हैं ?
= चन्द्रशेखर वर्मा
9. एन0टी0पी0सी0 के वर्तमान अध्यक्ष कौन है
=अरूप रॉय
10. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं
= लक्ष्मण दास
11. केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
=एस0के0 गोयल
12.भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है
=राहुल खुल्लर
13आवास बैंक (NHB) के अध्यक्ष कौन हैं ?
=आर0वी0 वर्मा
14. निर्यात आयात बैंक (EXIM Bank ) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
=टी0सी0ए0 रंगनाथन
15. भारतीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
= प्रकाश बख्शी
16. भारत के वर्तमान नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) कौन हैं
=. विनोद राय
17. भारतीय उद्योग परिसंघ (C.I.I.) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
=आदि गोदरेज
18. भारतीय उद्योग परिसंघ (C.I.I.) के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं
=चन्द्रजीत बनर्जी
19. FICCI के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं
=आर0 वी0 कनोरिया
20. FICCI के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं =अरबिन्द प्रसाद

शनिवार, 24 सितंबर 2016

सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

आज हम सामान्य ज्ञान के कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्नो पर एक नजर डाल लेते है । जिससे थोड़े थोड़े प्रश्नो को अच्छे से याद रख सके ।

प्र*1- दाब का मात्रक कौनसा है?
Ans- पास्कल
प्र*2- सदिश राशि नहीं है-
Ans- चाल
प्र*3- चेचक के टीके की खोज किसने की?
Ans- एडवर्ड जेनर
प्र*4- किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रौन नहीं होते?
Ans-हाइड्रोजन
प्र*5- विटामिन सी का रासायनिक नाम
क्या है?
Ans-एस्कोर्बिक अम्ल
प्र*6- पारसेक किसकी इकाई है?
Ans-दूरी
प्र*7- एम्पियर किसका मात्रक है?
Ans-विधुत धारा
प्र*8- कार्य का क्या मात्रक है?
Ans-जूल
प्र*9- किसी वस्तु का वेग दुगुना कर दिया जाए
तो-
Ans-संवेग दुगुना और गतिज ऊर्जा चार
गुना हो  जाती है।
प्र*10- एक हौर्स पावर में कितने वाट होते है?
Ans-746
प्र*11- घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा है-
Ans-स्थितिज ऊर्जा
प्र*12- दलदल में फंसे व्यक्ति को लेट जाने
की सलाह दी जाती है
क्योंकि –
Ans- क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम
हो जाता है
प्र*13- सदिश राशि है-
Ans-वेग, विस्थापन,संवेग, त्वरण, बल।
प्र*14- प्रकाश वर्ष इकाई है-
Ans-दूरी की (9.46×10 की घात 15)
प्र*15- पेंसिल का लेड है-
Ans-ग्रेफ़ाइट
प्र*16- द्रवित धातु है?
Ans- पारा
प्र*17- मानव आमाशय में पाया जाने वाले
अम्ल है-
Ans- HCl अम्ल
प्र*18- आग बुझाने वाली गैस है-
Ans-CO2
प्र*19- संविधान के कौनसे अनुच्छेद में
उपाधियों के अंत का वर्णन है-
Ans-18वे
प्र*20- वित्तीय आपातकाल का वर्णन किस
अनुच्छेद में है?
Ans-360
प्र*21- संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन
संविधान के किस अनुच्छेद में है-
Ans-368
प्र*22- ओज़ोन परत के क्षय के लिए
कौनसा पदार्थ उत्तरदाई है
Ans-CFC
प्र*23- भारी जल (D2O)का अणुभार है?
Ans-20
प्र*24- संविधान की कौनसी अनुसूची में
भाषाओं का उल्लेख है?
Ans- आठवी
प्र*25- संविधान में प्रस्तावना की भाषा किस
देश से ली गयी है?
Ans-ऑस्ट्रेलिया
प्र*26- भारतीय संविधान में कुल कितने भाग
है?
Ans-22
प्र*27- कौनसे संविधान संशोधन को लघु
संविधान कहा जाता है?
Ans- 42वे
प्र*28- संविधान सभा की प्रारूप समिति में
कितने सदस्य थे?
Ans-सात
प्र*28 जम्मू कश्मीर राज्य से संबन्धित
अनुच्छेद है-
Ans-370
प्र*29- संविधान की प्रस्तावना ने समाजवाद
शब्द कब जोड़ा गया?
Ans- 1976
प्र*30- संपत्ति के विधिक अधिकार को किस
अनुच्छेद में रखा गया है?
Ans- 300(क)
प्र*31- वर्तमान में लोकसभा अध्यक्ष कौन है?
Ans- सुमित्रा महाजन
प्र*32- संविधान सभा की संघ शक्ति समिति के
अध्यक्ष कौन थे?
Ans- जवाहर लाल नेहरू
प्र*33- पंचायती राज सर्वप्रथम किस राज्य में लागू हुआ?
Ans-राजस्थान
प्र*34- नीति निर्देशक तत्वों का वर्णन
संविधान के किस भाग में किया गया है?
Ans-चौथे
प्र*35- 52वें संविधान संशोधन का संबंध किस
से है?
Ans- दल-बदल
प्र*36- शुद्ध जल का पी-एच मान कितना होता है?
Ans-सात
प्र*37- किस कानून को बिना अपील,
बिना दलील तथा बिना वकील का कानून कहा जाता था?
Ans- रौलेट एक्ट
प्र*38- उच्चतम न्यायालय के वर्तमान मुख्य
न्यायधीश कौन है?
Ans- टी.एस.ठाकुर
प्र*39- वर्तमान में केंद्रीय रेलवे मंत्री कौन है?
Ans- सुरेश प्रभु
प्र*40- भारत के महान्यायवादी कौन है?
Ans-मुकुल रोहतगी
प्र*41- कौनसा विटामिन एक हारमोंन
विटामिन समझा जाता है?
Ans- विटामिन D
प्र*42- सार्क का मुख्यालय कहाँ है?
Ans- काठमान्डु
प्र *43 -किस सभ्यता को ‘नील नदी का वरदान’ कहा जाता है ?
ans- मिस्त्र की सभ्यता को
प्र*44- नाइजर नदी किस खाड़ी में जाकर मिल
जाती है ?
ans--गिनी की खाड़ी
प्र*45-मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि  होती है।
ans-पिट्यूअरि

भारत का संविधान

आज हम भारत के विस्तृत संविधान की प्रमुख अनुच्छेदो पर एक नजर डालते है

*अनुच्छेद 1* :- संघ का नाम औ राज्य क्षेत्र
*अनुच्छेद 2* :- नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना
*अनुच्छेद 3* :- राज्य का निर्माण तथा सीमाओं या नामों में   परिवर्तन
*अनुच्छेद 4* :- पहली अनुसूचित व चौथी अनुसूची के संशोधन तथा   दो और तीन के अधिन बनाई गई विधियां
*अच्नुछेद 5* :- नागरिकता
*अनुच्छेद 6*   :- भारत आने वाले व्यक्तियों को नागरिकता
*अनुच्छेद 7*   :-पाकिस्तान जाने वालों को नागरिकता
*अनुच्छेद 8*   :- भारत के बाहर रहने वाले व्यक्तियों का नागरिकता
*अनुच्छेद 9*   :- विदेशी राज्य की नागरिकता लेने पर भारत का  नागरिक ना होना
*अनुच्छेद 10* :- नागरिकता क अधिकारों का बना रहना
*अनुच्छेद 11* :- संसद द्वारा नागरिकता के लिए कानून का विनियमन
*अनुच्छेद 12* :- राज्य की परिभाषा
*अनुच्छेद 13* :- मूल अधिकारों को असंगत या अल्पीकरण करने वाली विधियां
*अनुच्छेद 14* :- विधि के समक्ष समानता
*अनुच्छेद 15* :- धर्म जाति लिंग पर भेद का प्रतिशेध 
*अनुच्छेद 16* :- लोक नियोजन में अवसर की समानता
*अनुच्छेद 17* :- अस्पृश्यता का अंत
*अनुच्छेद 18* :- उपाधीयों का अंत
*अनुच्छेद 19* :- वाक् की स्वतंत्रता
*अनुच्छेद 20* :- अपराधों के दोष सिद्धि के संबंध में संरक्षण
*अनुच्छेद 21* :-प्राण और दैहिक स्वतंत्रता
*अनुच्छेद 21 क* :- 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का अधिकार
*अनुच्छेद 22* :- कुछ दशाओं में गिरफ्तारी से सरंक्षण
*अनुच्छेद 23* :- मानव के दुर्व्यापार और बाल आश्रम
*अनुच्छेद 24* :- कारखानों में बालक का नियोजन का प्रतिशत
*अनुच्छेद 25* :- धर्म का आचरण और प्रचार की स्वतंत्रता
*अनुच्छेद 26* :-धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता
*अनुच्छेद 29* :- अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
*अनुच्छेद 30* :- शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार
*अनुच्छेद 32* :- अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार
*अनुच्छेद 36* :- परिभाषा
*अनुच्छेद 40* :- ग्राम पंचायतों का संगठन
*अनुच्छेद 48* :- कृषि और पशुपालन संगठन
*अनुच्छेद 48क* :- पर्यावरण वन तथा वन्य जीवों की रक्षा
*अनुच्छेद 49:-*  राष्ट्रीय स्मारक स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण
*अनुछेद.  50* :- कार्यपालिका से न्यायपालिका का प्रथक्करण
*अनुच्छेद 51* :- अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा
*अनुच्छेद 51क* :- मूल कर्तव्य
*अनुच्छेद 52* :- भारत का राष्ट्रपति
*अनुच्छेद 53* :- संघ की कार्यपालिका शक्ति
*अनुच्छेद 54* :- राष्ट्रपति का निर्वाचन
*अनुच्छेद 55* :- राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीती
*अनुच्छेद 56* :- राष्ट्रपति की पदावधि
*अनुच्छेद 57* :- पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता
*अनुच्छेद 58* :-  राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए आहर्ताए
*अनुच्छेद 59* :- राष्ट्रपति पद के लिए शर्ते
*अनुच्छेद 60* :- राष्ट्रपति की शपथ
*अनुच्छेद 61* :- राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया
*अनुच्छेद 62* :- राष्ट्रपति पद पर व्यक्ति को भरने के लिए निर्वाचन का समय और रीतियां
*अनुच्छेद 63* :- भारत का उपराष्ट्रपति
*अनुच्छेद 64* :- उपराष्ट्रपति का राज्यसभा का पदेन सभापति होना
*अनुच्छेद 65* :- राष्ट्रपति के पद की रिक्त पर उप राष्ट्रपति के कार्य
*अनुच्छेद 66* :- उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन
*अनुच्छेद 67* :- उपराष्ट्रपति की पदावधि
*अनुच्छेद 68* :- उप राष्ट्रपति के पद की रिक्त पद भरने के लिए निर्वाचन
*अनुच्छेद69* :- उप राष्ट्रपति द्वारा शपथ
*अनुच्छेद 70*  :- अन्य आकस्मिकता में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
*अनुच्छेद 71*. :-  राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन    विषय
*अनुच्छेद 72* :-क्षमादान की शक्ति
*अनुच्छेद 73* :- संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
*अनुच्छेद 74* :- राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद
*अनुच्छेद 75* :- मंत्रियों के बारे में उपबंध
*अनुच्छेद 76* :- भारत का महान्यायवादी
*अनुच्छेद 77* :- भारत सरकार के कार्य का संचालन
*अनुच्छेद 78* :- राष्ट्रपति को जानकारी देने के प्रधानमंत्री के   कर्तव्य
*अनुच्छेद 79* :- संसद का गठन
*अनुच्छेद 80* :- राज्य सभा की सरंचना 
  *अनुच्छेद 81* :-  लोकसभा की संरचना
*अनुच्छेद 83* :-  संसद के सदनो की अवधि
*अनुच्छेद 84* :-संसद के सदस्यों के लिए अहर्ता
*अनुच्छेद 85* :- संसद का सत्र सत्रावसान और विघटन
*अनुच्छेद 87* :- राष्ट्रपति का विशेष अभी भाषण
*अनुच्छेद 88* :- सदनों के बारे में मंत्रियों और महानयायवादी अधिकार
*अनुच्छेद89* :-राज्यसभा का सभापति और उपसभापति
*अनुच्छेद 90* :- उपसभापति का पद रिक्त होना या पद हटाया   जाना
*अनुच्छेद 91* :-सभापति के कर्तव्यों का पालन और शक्ति
*अनुच्छेद 92* :- सभापति या उपसभापति को पद से हटाने का  संकल्प विचाराधीन हो तब उसका पीठासीन ना होना
*अनुच्छेद 93* :- लोकसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
*अनुचित 94*  :- अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होना
*अनुच्छेद 95* :- अध्यक्ष में कर्तव्य एवं शक्तियां
*अनुच्छेद 96* :- अध्यक्ष उपाध्यक्ष को पद से हटाने का संकल्प हो तब  उसका पीठासीन ना होना
*अनुच्छेद 97* :- सभापति उपसभापति तथा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के वेतन और भत्ते
*अनुच्छेद 98* :- संसद का सविचालय
*अनुच्छेद 99* :- सदस्य द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
*अनुच्छेद 100* - संसाधनों में मतदान रिक्तियां के होते हुए भी सदनों के कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति
*अनुच्छेद 108* :- कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
*अनुत्छेद 109* :-  धन विधेयक के संबंध में विशेष प्रक्रिया
*अनुच्छेद 110* :- धन विधायक की परिभाषा
*अनुच्छेद 111* :- विधेयकों पर अनुमति
*अनुच्छेद 112* :- वार्षिक वित्तीय विवरण
*अनुच्छेद 118*  :- प्रक्रिया के नियम
*अनुच्छेद 120* :- संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा
*अनुच्छेद 123*  :- संसद विश्रांति काल में राष्ट्रपति की अध्यादेश शक्ति
*अनुच्छेद 124* :- उच्चतम न्यायालय की स्थापना और गठन
*अनुच्छेद 125* :-  न्यायाधीशों का वेतन
*अनुच्छेद 126* :- कार्य कार्य मुख्य न्याय मूर्ति की नियुक्ति
*अनुच्छेद 127* :- तदर्थ न्यायमूर्तियों की नियुक्ति
*अनुच्छेद 128*  :- सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति
*अनुच्छेद 129*  :- उच्चतम न्यायालय का अभिलेख नयायालय होना
*अनुच्छेद 130*  :- उच्चतम न्यायालय का स्थान
*अनुच्छेद 131* :- उच्चतम न्यायालय की आरंभिक अधिकारिता
*अनुच्छेद 137* :- निर्णय एवं आदेशों का पुनर्विलोकन
*अनुच्छेद 143* :- उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की  राष्ट्रपति की शक्ति
*अनुच्छेद144* :-सिविल एवं न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा  उच्चतम न्यायालय की सहायता
*अनुच्छेद 148* :- भारत का नियंत्रक महालेखा परीक्षक
*अनुच्छेद 149* :- नियंत्रक महालेखा परीक्षक के कर्तव्य शक्तिया
*अनुच्छेद 150* :- संघ के राज्यों के लेखन का प्रारूप
*अनुच्छेद 153* :- राज्यों के राज्यपाल
*अनुच्छेद 154* :- राज्य की कार्यपालिका शक्ति
*अनुच्छेद 155* :- राज्यपाल की नियुक्ति
*अनुच्छेद 156* :- राज्यपाल की पदावधि
*अनुच्छेद 157* :-  राज्यपाल नियुक्त होने की अर्हताएँ
*अनुच्छेद 158* :- राज्यपाल के पद के लिए शर्तें
*अनुच्छेद 159* :- राज्यपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
*अनुच्छेद 163* :- राज्यपाल को सलाह देने के लिए मंत्री परिषद
*अनुच्छेद 164* :- मंत्रियों के बारे में अन्य उपबंध
*अनुच्छेद 165* :- राज्य का महाधिवक्ता
*अनुच्छेद 166* :- राज्य सरकार का संचालन
*अनुच्छेद 167* :- राज्यपाल को जानकारी देने के संबंध में मुख्यमंत्री के कर्तव्य
*अनुच्छेद 168* :- राज्य के विधान मंडल का गठन
*अनुच्छेद 170* :- विधानसभाओं की संरचना
*अनुच्छेद 171* :- विधान परिषद की संरचना
*अनुच्छेद 172* :- राज्यों के विधानमंडल कि अवधी
*अनुच्छेद 176* :- राज्यपाल का विशेष अभिभाषण
*अनुच्छेद 177* सदनों के बारे में मंत्रियों और महाधिवक्ता के अधिकार
*अनुच्छेद 178* :-  विधानसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
*अनुच्छेद 179* :-  अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होना या   पद से हटाया जाना
*अनुच्छेद 180* :- अध्यक्ष के पदों के कार्य व शक्ति
*अनुच्छेद 181* :- अध्यक्ष उपाध्यक्ष को पद से हटाने का कोई  संकल्प पारित होने पर उसका पिठासिन ना होना
*अनुच्छेद 182* :- विधान परिषद का सभापति और उपसभापति
*अनुच्छेद 183* :- सभापति और उपासभापति का पद रिक्त होना    पद त्याग या पद से हटाया जाना
*अनुच्छेद 184* :- सभापति के पद के कर्तव्यों का पालन व शक्ति
*अनुच्छेद 185* :- संभापति उपसभापति को पद से हटाए   संकल्प विचाराधीन होने पर उसका पीठासीन ना होना
*अनुच्छेद 186* :- अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभापति और उपसभापति   के वेतन और भत्ते
*अनुच्छेद 187* :- राज्य के विधान मंडल का सविचाल.
*अनुच्छेद 188* :-  सदस्यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
*अनुच्छेद 189* :- सदनों में मतदान रिक्तियां होते हुए भी साधनों का कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति
*अनुच्छेद 199* :- धन विदेश की परिभाषा
*अनुच्छेद 200* :- विधायकों पर अनुमति
*अनुच्छेद 202* :- वार्षिक वित्तीय विवरण
*अनुच्छेद 213* :- विधानमंडल में अध्यादेश सत्यापित करने के राज्यपाल की शक्ति
*अनुच्छेद 214* :-  राज्यों के लिए उच्च न्यायालय
*अनुच्छेद 215* :- उच्च न्यायालयों का अभिलेख न्यायालय होना
*अनुच्छेद 216* :- उच्च न्यायालय का गठन
*अनुच्छेद 217* :- उच्च न्यायालय न्यायाधीश की नियुक्ति पद्धति शर्तें
*अनुच्छेद 221* :- न्यायाधीशों का वेतन
*अनुच्छेद 222* :- एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय मे   न्यायाधीशों का अंतरण
*अनुच्छेद 223* :-   कार्यकारी मुख्य न्याय मूर्ति के नियुक्ति
*अनुच्छेद 224* :- अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति
*अनुच्छेद 226* :- कुछ रिट निकालने के लिए उच्च न्यायालय की शक्ति
*अनुच्छेद 231* :- दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना
*अनुच्छेद 233* :- जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति
*अनुच्छेद 241* :- संघ राज्य क्षेत्र के लिए उच्च-न्यायालय
*अनुच्छेद 243* :- पंचायत नगर पालिकाएं एवं सहकारी समितियां
*अनुच्छेद 244* :- अनुसूचित क्षेत्रो व जनजाति क्षेत्रों का प्रशासन
*अनुच्छेद 248* :- अवशिष्ट विधाई शक्तियां
*अनुच्छेद 252* :- दो या अधिक राज्य के लिए सहमति से विधि बनाने की संसद की शक्ति
*अनुच्छेद 254* :- संसद द्वारा बनाई गई विधियों और राज्यों के विधान मंडल द्वारा बनाए गए विधियों में असंगति
*अनुच्छेद 256* :- राज्यों की और संघ की बाध्यता
*अनुच्छेद 257* :- कुछ दशाओं में राज्यों पर संघ का नियंत्रण
*अनुच्छेद 262* :- अंतर्राज्यक नदियों या नदी दूनों के जल संबंधी विवादों का न्याय निर्णय *अनुच्छेद 263* :- अंतर्राज्यीय विकास परिषद का गठन
*अनुच्छेद 266* :- संचित निधी
*अनुच्छेद 267* :- आकस्मिकता निधि
*अनुच्छेद 269* :- संघ द्वारा उद्ग्रहित और संग्रहित किंतु राज्यो  को सौपे जाने वाले कर
*अनुच्छेद 270* :- संघ द्वारा इकट्ठे किए कर संघ और राज्यों के  बीच वितरित किए जाने वाले कर
*अनुच्छेद 280* :- वित्त आयोग
*अनुच्छेद 281* :- वित्त आयोग की सिफारिशे
*अनुच्छेद 292* :- भारत सरकार द्वारा उधार लेना
*अनुच्छेद 293* :- राज्य द्वारा उधार लेना
&अनुच्छेद 300 क* :-  संपत्ति का अधिकार
*अनुच्छेद 301* :- व्यापार वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता
*अनुच्छेद 309* :- राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की भर्ती और सेवा की शर्तों
*अनुच्छेद 310* :- संघ या राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की पदावधि
*अनुच्छेद 313* :- संक्रमण कालीन उपबंध
*अनुच्छेद 315* :- संघ राज्य के लिए लोक सेवा आयोग
*अनुच्छेद 316* :- सदस्यों की नियुक्ति एवं पदावधि
*अनुच्छेद 317* :- लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य को हटाया जाना या निलंबित किया जाना
*अनुच्छेद 320* :- लोकसेवा आयोग के कृत्य
*अनुच्छेद 323 क* :- प्रशासनिक अधिकरण
*अनुच्छेद 323 ख* :-  अन्य विषयों के लिए अधिकरण
*अनुच्छेद 324* :-  निर्वाचनो के अधिक्षण निर्देशन और नियंत्रण का निर्वाचन आयोग में निहित होना
*अनुच्छेद 329* :-  निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालय के  हस्तक्षेप का वर्णन
*अनुछेद 330* :-  लोक सभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिये स्थानो का आरणण
*अनुच्छेद 331* :- लोक सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व
*अनुच्छेद 332* :- राज्य के विधान सभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण
*अनुच्छेद  333* :- राज्य की विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व
*अनुच्छेद 343* :- संघ की परिभाषा
*अनुच्छेद 344* :- राजभाषा के संबंध में आयोग और संसद की समिति
*अनुच्छेद 350 क* :- प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की
सुविधाएं 
*अनुच्छेद 351* :-  हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश
*अनुच्छेद 352* :- आपात की उदघोषणा का प्रभाव
*अनुछेद 356*  :- राज्य में संवैधानिक तंत्र के विफल हो जाने की  दशा में उपबंध
*अनुच्छेद 360* :- वित्तीय आपात के बारे में उपबंध
*अनुच्छेद 368* :- सविधान का संशोधन करने की संसद की  शक्ति और उसकी प्रक्रिया
*अनुच्छेद 377* :- भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक के बारे में  *उपबंध*
*अनुच्छेद 378* :- लोक सेवा आयोग के बारे में उपबंध.