गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017

पंचवर्षीय योजनाये

*🌻भारत की पंचवर्षीय योजनायें🌻*

*🌻प्रथम योजना (1951-56)*
1. सर्वोच्च प्राथमिकता सिंचाई और बिजली परियोजनाओं सहित कृषि को दी गई थी.
2. हर्रोड़-डोमार मॉडल पर आधारित
3. 1952 में सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरू किया गया था (CDP)

*🌻द्वितीय योजना (1956-61)*
1. महालनोबिस रणनीति पर आधारित
2. मुख्य उद्देश्य तेजी से औद्योगिकीकरण था
3. भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला में सार्वजनिक क्षेत्र में इस्पात संयंत्रों का निर्माण.
भिलाई संयंत्र सोवियत संघ के सहयोग द्वारा स्थापित किया गया था
दुर्गापुर इस्पात संयंत्र ब्रिटिश सहयोग से स्थापित किया गया था
राउरकेला इस्पात संयंत्र जर्मन सहयोग के साथ स्थापित किया गया था

*🌻तीसरी योजना (1961-66)*
1. जॉन सैंडी और एस चक्रवर्ती मॉडल पर आधारित
2. मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था, कृषि का विकास, खाद्यान्न में आत्मनिर्भरता और कृषि और औद्योगिक क्षेत्र के समग्र विकास था. (कृषि के क्षेत्र में सकारात्मक वृद्धि हासिल की गई).
3. इस योजना को कई विद्वानों द्वारा एक असफल योजना के रूप में जाना जाता है. मानसून, सूखा और अकाल विफलता का कारण रहा था .
4. 1962 में चीन के साथ और 1965 में पाकिस्तान के साथ किये गए युद्ध को भी इस योजना की विफलता का अन्य कारण माना जाता है.

तीन वार्षिक योजनायें
1. हालांकि चौथी योजना तैयार थी लेकिन चीन से हार के बाद, कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण. सरकार 3 वार्षिक योजनाओं के साथ ही बहार आई.
2. योजना हॉलिडे का अर्थ है, ‘छुट्टी पर नियोजन’. वार्षिक योजनाओं को योजना छुट्टी के रूप में संदर्भित किया जाता है.(1966-67, 1967-68, 1968-69)

*🌻चौथी योजना(1969-74)*
1. एस माने और ए रुद्रा के मॉडल पर आधारित
2. गाडगिल रणनीति पर आधारित.
3. मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भरता और स्थिरता के साथ विकास था.
4. यह राष्ट्रीयकरण पर दिशा में पहला कदम था.
5. 1971 - पाकिस्तान के साथ युद्ध.
6. 1969 में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था
7.  इस योजना में एमआरटीपी अधिनियम पेश किया गया था (MRTP – एकाधिकार एवं प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार अधिनियम)
8. 1973 में फेरा पेश किया गया था (विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम)

*🌻पांचवीं योजना (1974-79)*
1. योजना आयोग का मॉडल
2. मुख्य उद्देश्य आत्म निर्भरता और गरीबी उन्मूलन.
3. 20 अंक कार्यक्रम इस योजना में पेश किया गया था.
4. यह नीति आयात प्रतिस्थापन और निर्यात को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करता है.
5. न्यूनतम जरूरतों पर राष्ट्रीय कार्यक्रम जिसमे प्राथमिक शिक्षा, पेयजल, ग्रामीण सड़कें, आवास आदि शामिल थे.
6. काम के कार्यक्रम के लिए खाद्य शुरू किया गया था (1977-1978)
7. 1975 में इमरजेंसी को पेश किया गया था (नेशनल इमरजेंसी)
8. यह योजना को सरकार में परिवर्तन की वजह से समय से एक वर्ष  पहले समाप्त किया गया.

वार्षिक योजना (1979-80) योजना को रोलिंग योजना के रूप में जाना जाता था.
नोट रोलिंग योजना – इस योजना में पिछले वर्ष के उद्देश्य अगले वर्ष पूरे किये जाने थे.रॉलिंग की योजना की पहले गुन्नार म्यर्दल द्वारा वकालत की गई थी.

*🌻छठी योजना (1980-1985)*
1. इस योजना में अपनाया गया मॉडल योज आयोग द्वारा निर्मित किया गया था.
2. इस योजना में नारा "गरीबी हटाओ" पेश किया गया था.
3. NREP - राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम 1980 में शुरू किया गया था.
4. ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम 1983 में शुरू किया गया था,
5. डेयरी विकास कार्यक्रम TRYSEM (स्व-रोजगार के लिए ग्रामीण युवा प्रशिक्षण ),
6. राष्ट्रीय बीज कार्यक्रम और KVIP 1983 में शुरू किया गया. (KVIP - खादी और ग्राम औद्योगिक कार्यक्रम)

*🌻7वीं योजना (1985-1990)*

मुख्य उद्देश्य आधुनिकीकरण, विकास, आत्मनिर्भरता और सामाजिक न्याय था.

पारिस्थितिकी और पर्यावरण उत्पादन पर जोर देना.

JRY - जवाहर रोजगार योजना को 1989 में शुरू किया गया था.

इस योजना में सूर्योदय उद्योग विशेष रूप से खाद्य प्रसंस्करण और इलेक्ट्रॉनिक्स को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित था.

पहली बार, कुल योजना उत्पादन में सार्वजनिक क्षेत्र की हिस्सेदारी 50% से कम थी.

दो वार्षिक योजनाएं

नई औद्योगिक नीति शुरू की गई थी.

बड़े पैमाने पर उदारीकरण की शुरुआत.

एलपीजी (उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण) मुख्य एजेंडा में से एक था.

1991 में आर्थिक सुधार

आर्थिक सुधारों 1991:-

विदेश व्यापार नीति को उदार बनाया गया था

लाइसेंसिंग व्यवस्था समाप्त (लाइसेंस राज को समाप्त कर दिया गया था)

सीआरआर, एसएलआर कम हो गई थी

रूपये का अवमूल्यन किया गया

आयात शुल्क को कम किया गया.

एमआरटीपी समाप्त कर दिया गया(1969 में शुरू)

FERA को FEMA में बदल दिया गया(FERA अधिनियम 1973)

*🌻8वीं योजना (1992-97)*

बुनियादी ढांचे के विकास पर बल दिया गया.

इस योजना में डब्लू.मिलर मॉडल को अपनाया गया.

मानव संसाधन विकास मुख्य उद्देश्य था.

इस योजना में जनसंख्या विस्फोट को नियंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.

इस योजना में प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण पर जोर दिया गया था.

राष्ट्रीय आय एवं औद्योगिक विकास दर लक्षित दर की तुलना में अधिक थे.

73वां संशोधन अधिनियम पेश किया गया, जिसमें पंचायती राज को एक संवैधानिक दर्जा दिया गया (पंचायती राज संस्थान)

74वां संशोधन अधिनियम पेश किया गया, जिसमें शहरी स्थानीय सरकार को एक संवैधानिक दर्जा दिया गया.

*🌻9वीं योजना (1997-2002)*

'समान वितरण और समानता के साथ विकास' मुख्य उद्देश्य था.

इस योजना की अन्य विशेषताएं थीं:-

प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता.

खाद्यान्न अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता.

अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों का समग्र विकास.

*🌻10वीं योजना (2002-2007)*

इस योजना का मुख्य उद्देश्य मानव विकास पर जोर देने के साथ ग्रोथ था.

गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, जेंडर गैप (लिंग अनुपात), जनसंख्या वृद्धि, आईएमआर (शिशु मृत्यु दर), एमएमआर (मातृ मृत्यु दर) और अन्य सामाजिक-आर्थिक पहलुओं की जाँच के लिए निगरानी लक्ष्य शुरू किए गए थे.

दसवीं योजना में 2007 तक 25% तक वन और पेड़ बढ़ाने पर प्रकाश डाला गया था.

योजना अवधि के भीतर सभी गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए व्यापक ढाँचे की शुरुआत की गई.

एनएचएम (2005-06) (राष्ट्रीय बागवानी मिशन)

*11वीं योजना (2007-2012)*

मुख्य उद्देश्य टिकाऊ और समावेशी विकास भविष्य की ओर था.

11वीं योजना के दृष्टिकोण में गरीब, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने के लिए और उनके विकास को तेजी से बढ़ावा देने पर ध्यान केन्द्रित किया गया था.

*12वीं योजना(2012-17)*

इस योजना का विषय था, "तेज, सतत और अधिक समावेशी विकास".

विभिन्न निगरानी लक्ष्य थे

(i) 8% की वृद्धि दर

(ii) 12 वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक टीएफआर (कुल प्रजनन दर) को  2.1 तक कम किया गया

(iii) सभी गांवों को बिजली उपलब्ध कराना.

(iv) हर मौसम की सड़कों के साथ सभी गांवों को जोड़ना

(v) 90% भारतीय परिवारों को बैंकिंग सेवाओं तक पहुँच प्रदान कराना.

(vi)मेजर सब्सिडी और कल्याणकारी लाभ भुगतान प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण (डीसीटी) द्वारा आधार से जुड़े बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की जाती है !

सोमवार, 6 फ़रवरी 2017

यंत्र और उनके कार्य


==============
1) अल्टीमीटर → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक
2) अमीटर → विद्युत् धारा मापन
3) अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन
4) ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना
5) बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना
6) बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन
7) क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि का अभिलेखन
8) क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
9) कार्डियोग्राफ → ह्रदयगति का मापन
10) कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी
11) कैपिलर्स → कम्पास
12) डीपसर्किल → नतिकोण का मापन
13) डायनमो→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना
14) इपिडियास्कोप → फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
15) फैदोमीटर → समुद्र की गहराई मापना
16) गल्वनोमीटर → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन
17) गाड्गरमुलर → परमाणु कण की उपस्थिति जानकारी लेने हेतु
18) मैनोमीटर → गैस का घनत्व नापना
19) माइक्रोटोम्स → किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु
20) ओडोमीटर → कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
21) पेरिस्कोप → जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखने हेतु
22) फोटोमीटर → प्रकाश दीप्ति का मापन
23) पाइरोमीटर → अत्यंत उच्च ताप का मापन
24) रेडियोमीटर → विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
25) सीज्मोमीटर → भूकंप की तीव्रता का मापन
26) सेक्सटेंट → ग्रहों की उंचाई जानने हेतु
27) ट्रांसफॉर्मर → प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु
28) टेलीप्रिंटर → टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र
29) टैक्सीमीटर → टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र
30) टैकोमीटर → मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक
31) टेलीस्कोप → दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र
32) जाइरोस्कोप → घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन
33) ग्रेवीमीटर → जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना
34) ग्रामोफोन → रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र
35) कायमोग्राफ → रक्तदाब, धडकन का अध्ययन
36) कायनेस्कोप→ टेलीविजन स्क्रीन के रूप में
37) कैलिपर्स → छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र
38) कैलोरीमीटर → ऊष्मामापन का कार्य
39) कार्ब्युरेटर → इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र
40) कम्पास → दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त
41) कम्प्यूटेटर → विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र
42) एपिकायस्कोप → अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना
43) एपिडोस्कोप → सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना
44) एस्केलेटर → चलती हुई यांत्रिक सीढियां
45) एक्सियरोमीटर → वायुयान का वेगमापक
46) एक्टियोमीटर → सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र
47) एयरोमीटर → गैसों का भार व् घनत्व मापक
48) एक्युमुलेटर → विद्युत् उर्जा संग्राहक
49) ओसिलोग्राफ → विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु
50) स्टेथोस्कोप → ह्रदय व् फेफड़े की गति

रविवार, 5 फ़रवरी 2017

सामान्य ज्ञान


➢ पोंगल किस राज्य का त्योहार है - तमिलनाडु
➢ ‘चपचार पफुट’ किस राज्य का मुख्य त्योहार है - मिजोरम
➢ राष्ट्रपति किसके द्वारा पारित महाभियोग प्रस्ताव पर हटाया या सकता है - संसद के
➢ ‘गांगेय’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया गया है - भीष्म के लिए
➢ भीलों के ग्राम प्रधान को क्या कहा जाता है - पटेल
➢ भारत में डाक व्यवस्था किस गवर्नर जनरल ने प्रारंभ की थी - लाॅर्ड डलहौजी ने
➢ शिमला को भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में बनाया गया -
लाॅर्ड डलहौजी
➢किस ग्रह को ‘सौन्दर्य का देवता’ कहा जाता है - शुक्र
➢ ‘कम्युनिस्ट मैनीपफेस्टो’ की रचना किसने की - कार्ल माक्र्स
➢ किस वायसराय ने अफगानिस्तान के संबंध् में अहस्तक्षेप की निति अपनाई - लाॅर्ड लारेंस ने
➢ राष्ट्रपति के अवकाश ग्रहण करने के बाद उसे कितना वार्षिक पेंशन दिया जाता है - 9 लाख रुपये
➢ भारत की पहली महिला अम्पायर कौन थी - अंजलि राय
➢ भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारम्भ की गयी - 1 अप्रैल, 1951
➢ पल्लव शासकों द्वारा बनाए गए रथ मंदिरों को क्या कहा जाता है - सप्त पैगोडा
➢ किसके उल्लंघन करने पर राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग लगाया जा सकता है - संविधान का
दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है - राजघाट
➢ ‘मोपिन’ किस राज्य का मुख्य पर्व है - अरुणाचल प्रदेश का,
➢ भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई - कोलकाता
➢ वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया - दयानंद सरस्वती
➢ अंतरिम सरकार का गठन कब किया गया - 2 सितम्बर, 1946 को
➢ गढ़वाल वंश का अंतिम शासक कौन था - जयचंद
➢ कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की - फॉरवर्ड ब्लॉक
➢ ‘बिहू’ किस राज्य का प्रमुख पर्व है - असम
➢ कुकी प्रजाति भारत में सर्वाध्कि कहाँ निवास करती हैं - मणिपुर में
➢ ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है - कर्णम मल्लेश्वरी
➢ दक्षिण भारत का कौन-सा राजवंश अपनी शक्तिशाली नौसेना के लिए प्रसिद्ध था - चोल राजवंश
➢ किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा - जेम्स प्रिंसेप
➢ संविधन सभा के गठन की माँ सर्वप्रथम 1895 में किसके द्वारा प्रस्तुत की गयी - बाल गंगाधर तिलक
➢ ‘गुर्जर प्रतिहार वंश’ की स्थापना किसने की - नागभट्ट प्रथम ने
➢ ‘का पांबलांग-नोंगक्रेम’ त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है - मेघालय
➢ भील जनजाति का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार क्या है - होली

प्रमुख दिवस

राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवस
1. लुईस ब्रेल दिवस – 4 जनवरी
2. विश्व हास्य दिवस – 10 जनवरी
3. राष्ट्रिय युवा दिवस – 12 जनवरी
4. थल सेना दिवस – 15 जनवरी
5. कुष्ठ निवारण दिवस – 30 जनवरी
6. भारत पर्यटन दिवस – 25 जनवरी
7. गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी
8. अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क एवं उत्पाद दिवस  - 26 जनवरी
9. सर्वोदय दिवस – 30 जनवरी
10. शहीद दिवस – 30 जनवरी
11. विश्व कैंसर दिवस – 4 जनवरी
12. गुलाब दिवस – 12 फरवरी
13. वेलेंटाइन दिवस – 14 फरवरी
14. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस – 21 फरवरी
15. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस – 24 फरवरी
16. राष्ट्रिय विज्ञानं दिवस – 28 फरवरी
17. राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस – 4 मार्च
18. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – 8 मार्च
19. के०औ०सु० बल की स्थापना दिवस – 12 मार्च
20. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस – 15 मार्च
21. आयुध निर्माण दिवस – 18 मार्च
22. विश्व वानिकी दिवस – 21 मार्च
23. विश्व जल दिवस – 22 मार्च
24. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीद दिवस – 23 दिवस
25. विश्व मौसम विज्ञानं दिवस – 23 मार्च
26. राममनोहर लोहिया जयंती – 23 मार्च
27. विश्व टी०बी० दिवस – 24 मार्च
28. ग्रामीण डाक जीवन बिमा दिवस – 24 मार्च
29. गणेश शंकर विद्यार्थी का बलिदान दिवस – 25 मार्च
30. बांग्लादेश का राष्ट्रिय दिवस– 26 मार्च
31. विश्व थियेटर दिवस – 27 मार्च
32. विश्व स्वास्थ दिवस – 7 अप्रैल
33. अम्बेदकर जयंती – 14 अप्रैल
34. विश्व वैमानिकी दिवस – 14 अप्रैल
35. विश्व हीमोफीलिया दिवस – 17 अप्रैल

36. विश्व विरासत दिवस – 18 अप्रैल
37. पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल
38. विश्व पुस्तक दिवस – 23 अप्रैल
39. विश्व श्रमिक दिवस – 1 मई
40. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई
41. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई
42. विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई
43. अंतर्राष्ट्रीय थैलीसिमिया दिवस – 8 मई
44. राष्ट्रिय प्रौधोगिकी दिवस – 11 मई
45. विश्व संग्रहालय दिवस – 18 मई
46. विश्व नर्स दिवस – 12 मई
47. विश्व परिवार दिवस – 15 मई
48. विश्व दूरसंचार दिवस – 17 मई
49. आतंकवाद विरोधी दिवस – 21 मई
50. जैविक विविधिता दिवस – 22 मई
51. माउन्ट एवरेस्ट दिवस – 29 मई
52. विश्व तम्बाकू रोधी दिवस – 31 मई
53. विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून
54. विश्व रक्तदान दिवस – 14 जून
55. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति स्थापना दिवस – 6 जून
56. विश्व शरणार्थी दिवस – 20 जून
57. राष्ट्रिय सांख्यिकी दिवस – 29 जून
58. पी०सी० महालनोबिस का जन्म दिवस – 29 जून
60. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना दिवस – 1 जुलाई
61. चिकित्सक दिवस – 1 जुलाई
62. डॉ० विधानचंद्र राय का जन्म दिवस – 1 जुलाई
63. विश्व जनसंख्या दिवस – 11 जुलाई
64. कारगिल स्मृति दिवस – 26 जुलाई
65. विश्व स्तनपान दिवस – 1 अगस्त
66. विश्व युवा दिवस – 12 अगस्त
67. स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
68. राष्ट्रिय खेल दिवस – 29 अगस्त
69. ध्यानचन्द्र का जन्म दिवस – 29 अगस्त
70. शिक्षक दिवस – 5 सितम्बर
71. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस – 8 सितम्बर
72. हिंदी दिवस – 14 सितम्बर
73. विश्व-बंधुत्व एवं क्षमा याचना दिवस – 14 सितम्बर
74. अभियंता दिवस – 15 सितम्बर
75. संचयिता दिवस – 15 सितम्बर
76. ओजोन परत रक्षण दिवस – 16 सितम्बर
77. RPF की स्थापना दिवस – 20 सितम्बर
78. विश्व शांति दिवस – 21 सितम्बर
79. विश्व पर्यटन दिवस – 27 सितम्बर
80. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस – 1 अक्टूबर
81. लाल बहादुर शास्त्री जयंती – 2 अक्टूबर
82. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस – 2 अक्टूबर
83. विश्व प्रकृति दिवस – 3 अक्टूबर
84. विश्व पशु-कल्याण दिवस – 4 अक्टूबर
85. विश्व शिक्षक दिवस – 5 अक्टूबर
86. विश्व वन्य प्राणी दिवस – 6 अक्टूबर
87. वायु सेना दिवस – 8 अक्टूबर
88. विश्व डाक दिवस – 9 अक्टूबर
89. विश्व दृष्टि दिवस – 10 अक्टूबर
90. जयप्रकाश जयंती – 11 अक्टूबर
91. विश्व मानक दिवस – 14 अक्टूबर
92. विश्व एलर्जी जागरूकता दिवस – 16 अक्टूबर
93. विश्व खाद्य दिवस – 16 अक्टूबर
94. विश्व आयोडीन अल्पता दिवस – 21 अक्टूबर
95. संयुक्त राष्ट्र दिवस – 24 अक्टूबर
96. विश्व मितव्ययिता दिवस – 30 अक्टूबर
97. इंदिरा गाँधी की पुण्य तिथि – 31 अक्टूबर
98. विश्व सेवा दिवस – 9 नवम्बर
99. रा० विधिक साक्षरता दिवस – 9 नवम्बर
100. बाल दिवस – 14 नवम्बर
101. विश्व मधुमेह दिवस – 14 नवम्बर
102. विश्व विधार्थी दिवस – 17 नवम्बर
103. राष्ट्रिय पत्रकारिता दिवस – 17 नवम्बर
104. विश्व व्यस्क दिवस – 18 नवम्बर
105. विश्व नागरिक दिवस – 19 नवम्बर
106. सार्वभौमिक बाल दिवस – 20 नवम्बर
107. विश्व टेलीविजन दिवस – 21 नवम्बर
108. विश्व मांसाहार निषेध दिवस – 25 नवम्बर
109. विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस – 26 नवम्बर
110. राष्ट्रिय विधि दिवस – 26 नवम्बर
111. विश्व एड्स दिवस – 1 दिसम्बर
112. नौसेना दिवस – 4 दिसम्बर
113. रासायनिक दुर्घटना निवारण दिवस – 4 दिसम्बर
114. अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस – 5 दिसम्बर
115. नागरिक सुरक्षा दिवस – 6 दिसम्बर
116. झंडा दिवस – 7 दिसम्बर
117. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस – 7 दिसम्बर
118. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस – 10 दिसम्बर
119. विश्व बाल कोष दिवस – 11 दिसम्बर
120. विश्व अस्थमा दिवस – 11 दिसम्बर
121. राष्ट्रिय उर्जा संरक्षण दिवस – 14 दिसम्बर
122. गोवा मुक्ति दिवस – 19 दिसम्बर
123. किसान दिवस – 23 दिसम्बर
124. राष्ट्रिय उपभोक्ता दिवस – 24 दिसम्बर
125. CRPF का स्थापना दिवस – 28 दिसम्बर

प्रमुख पुस्तके और उनके लेखक

🔴 महत्वपूर्ण पुस्‍तकें और उनके लेखक 🔴

1. महात्‍मा गांधी - कांक्‍वेस्‍ट ऑफ शेल्‍फ, माई एक्‍सपेरीमेंट विद ट्रुथ, हिंद स्‍वराज, इंडिया ऑफ माई ड्रीम्‍स

2. उमा शंकर जोशी - निशीथ

3. मैथिली शरण गुप्‍त - साकेत

4. मुंशी प्रेमचंद - रंगभूमि, गोदान, शतरंज के खिलाड़ी, गबन, कायाकल्‍प, प्रेमाश्रय

5. पी.वी नरसिंह राव - द इन्‍साइडर

6. अटल बिहारी वाजपेयी - राजनीति की रपटीली राहें, संसद के तीन दशक

7. सुभाष चन्‍द्र बोस - द इंडियन स्‍ट्रगल

8. सरोजिनी नायडू - द गोल्‍डन थ्रेसहोल्‍ड़, द बर्ड ऑफ टाइम, द ब्रोकन विंग, द सांग्‍स ऑफ इंडिया

9. आर. के नारायण - मि.संपत, द गाइड़, माई डेज, द वेंडर ऑफ स्‍वीट़्स, द डार्करूम, टैलिस्‍मैन, मालगुडी ड़ेज

10. अरूंधती रॉय - द गॉड ऑफ स्‍मॉल थिग्ंस, एन ऑर्डिनेरी पर्सन्‍स गाइड़

11. डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद - इंडिया डिवाइडेड

12. रवीन्‍द्र नाथ टैगोर - गीताजंली, क्रिसेंट मून, द गार्डनर, चांडालिका, द हंग्रो स्‍टोन्‍स, द कोर्ट डांसर, किंग ऑफ डार्क वेबंर, पोस्‍ट ऑफिस, दरिलिजन ऑफ मैन

13. जवाहर लाल नेहरू - एन ऑटो बायोग्राफी, डिस्‍कवरी ऑफ इंडिया, ग्लिम्‍पसेज ऑफ वर्ल्‍ड हिस्‍ट्री

14. हरीसेन - इलाहबाद प्रशस्ति

15. वी. डी सावरकर - द इंडियन वार ऑफ इंडिपेन्‍डेंस

16. एस राधाकृषणन - हिंदू व्‍यू ऑफ लाइफ

17. अरविंद घोष - न्‍यू लैम्‍प्स फॉर ऑल्‍ड, लाइफ डिवाइन

18. वी एस कॉमथ - इंडिया ऑफ अवर ड्रीम

19. कुलदीप नैय्यर - इंडिया, द क्रिटिकल इयर्ज, द जजमेंट, इंडिया हाऊस, बियोन्‍ड द लाइन्‍स : एन ऑटोबायो ग्राफी

20. तवलीन सिंह - कश्‍मीर : ए ट्रेजडी ऑफ एरर्स

21. खुशवंत सिंह - ट्रेन टु पाकिस्‍तान, ट्रुथ लव एंड ए लिटिल मेलिस

22. डॉ. ए पी जे. अब्‍दुल कलाम - विंग्स ऑफ फायर (अरूण तिवाड़ी और अब्‍दुल कलाम), 2020 – ए विजन फोर द न्‍यू मिलेनियम, इग्‍नाइटेड माइड्ंस माई जर्नी

23. विष्‍णु - पंचतंत्र

24. भीष्‍म साहनी - तमस

25. पी जी. वुडहाउस - जीव्‍स

26. भगस्‍टा - पोइरोट (जासूसी कहानियां)

27. रस्किन - रस्‍टी

28. मैगस्‍थ्‍नीज - डंडिका

29. कालिदास - मेघदुत, मालविकाग्निमित्र, रघुवमसा कुमार संभवम्, शकुंतला, विक्रम उर्वसी

30. कार्ल मार्क्‍स - दास कैपिटल

31. जॉर्ज ओरवैल - नाइन्‍टीन एटी फोर

32. कृष्‍णदेवराय - अमुक्‍तमलयादा

33. सलमान रूश्‍दी - मिडनाइट चिल्‍ड्रन (1981), शेम (1983), द सैटेनिक वर्सेज (1988), मुर्स लास्‍ट साइ (1995)

34. भरत मुनि - नाट्य शास्‍त्र

35. जयप्रकाश नारायण - व्‍हाई सोश लिज्‍म

36. जे एम केन्‍स - एम्प्‍लायमेंट, इंट्रेस्‍ट ऐंड मनी

37. जे के राउलिग - हैरी पॉटर

38. जॉन रस्किन - अन्‍टू इ लास्‍ट

39. वराह मिहिर - पंच सिद्धन्तिका

40. भवभूति - उत्तरराम चरित, मालती माधव

41. कैथ्‍रिन मैयो - मदर इंडिया

42. विलियम शेक्‍सपीयर - मैकबेथ

43. मनोहर गलगांवकर - दि मैन हू क्ल्डि गांधी

44. सत्‍यजीत राय - माई इयर्स विद अपु

45. मोहन राकेश - आधे अधुरे

46. बंकिम चन्‍द्र चटर्जी - आनंद मठ

47. तुषार गांधी - लेट्स किल गांधी

48. विशाखा दत्त - मुद्रराक्षस, देवी चन्‍द्रगुप्‍तम

49. कल्‍हण - राजतंरगिणी

50. पाणिणी - अष्‍ठाध्‍यायी

51. कौटिल्‍य - अर्थशास्‍त्र

52. जयदेव - गीतगोविन्‍द

53. पंतजली - महाभाष्‍य

54. बाणभट्ट - कादम्‍बरी, हर्षचरित्र

55. माद्य - शिशुपालवध

56. जयानक - पृथ्‍वीराज विजय, प्रबंधकोष

57. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला - अनामिका, गुंजन, परिमल, जूही की कली

58. तुलसीदास - दोहावली, कवितावली, विनय पत्रिका, रामचरित्र मानस

59. मलिक मुहम्‍मद जायसी - पद्मावत

60. बालगंगाधर तिलक - गीता रहस्‍य

61. अनीता देसाई - क्राई द पिकोक

62. वी. एस नॉयपाल - ए बेंड इन द रिवर

63. विक्रम सेट - टू लाइवज

64. आर. वेकटरमन - माई प्रसिडेसियल ईयर्स

66. एस राधाकृष्‍णन - द हिंदुं व्‍यू ऑफ लाइफ

67. एन सजीव रेड्डी - विदाऊट फियर ओर फेवर

68. नेल्‍सन मंडेला - लॉग वाक टू फ्रीडम